Ind vs Eng 1st Test: No Ashwin in playing 11, Former Cricketers are in Shock | OneIndia Sports

2021-08-04 181



In the first Test between India vs England, there was a surprise decision from the captain Virat Kohli and the management. India's legendary spin bowler Ravichandran Ashwin has been dropped from the first Test and Shardul Thakur has been given a chance in his place. Surprised by this, former players have given their reaction on Twitter. Everyone had hoped that today Ashwin will get a chance in the playing 11, the thinking of the team management and captain went with Shardul Thakur.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली और मैनेजमेंट की तरफ से एक चौंका देने वाला निर्णय देखने को मिला। पहले टेस्ट से भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन को बाहर कर के उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। इस बात पर हैरान होते हुए पूर्व खिलाड़ियों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सभी ने ये उम्मीद की थी आज आश्विन को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, टीम मैनेजमेंट और कप्तान की सोच शार्दुल ठाकुर के साथ गई।

#IndvsEnd2021 #RaviAshwin #IndvsEngTest